नेशनल हाईवे 11 पर
रतनगढ़, नेशनल हाईवे 11 पर एक पिकअप पलट जाने से एक ही परिवार के 9 जने घायल हो गए, सभी घायलों को रतनगढ़ चिकित्सालय पहुचाया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ तहसील के 465 गांव निवासी बंजारा परिवार के 5 महिलाएं व दो बच्चों सहित सभी 9 लोग सीकर जिले के खेतों में मजदूरी करके वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रतनगढ़ के पास पहुंंचे तो नेशनल हाईवे 11 पर स्थित ग्राम टिडियासर के पास अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई, जिससे पिकअप में सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 36 वर्षीय सुगनादेवी, 10 वर्षीय रेशमा व 35 वर्षीय रोशनी को गंभीर हालत में बीकानेर रैफर किया गया है। घायलों में 21 वर्षीय पे्रमदेवी, 45 वर्षीय जाटीदेवी, 22 वर्षीय चांचादेवी, 15 वर्षीय मंजू, 10 वर्षीय रेशमा, 45 वर्षीय सुगनीदेवी, 25 वर्षीय प्रधानराम, 1 वर्षीय साहब राम व 45 वर्षीय भंवराराम थे।