गाँव कुम्हारों का बास की श्मशान भूमि में
सूरजगढ़, आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में सूरजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के अंतर्गत गाँव कुम्हारों का बास की श्मशान भूमि में पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत मनजीत सिंह तंवर के नेतृत्व में दयानंद भगत के सुपुत्र बीएल जलिन्द्रा की बेटी कल्पी वर्मा के जन्मदिन पर पौधारोपण कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नई मुहिम शुरू कर पर्यावरण बचाने की दिशा में नया संदेश दिया। सामाजिक कार्यकर्ताओं और रूड़नाथ मंडल के युवाओं द्वारा श्मशान भूमि में श्रमदान किया और बेटी के जन्मदिन पर पेड़ लगाकर क्षेत्र को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत सिंह तंवर ने कहा कि क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए काजड़ा ग्राम पंचायत में युवाओं के सहयोग से इस वर्ष में एक हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे अक्टूबर माह तक पूरा कर दिया जायेगा। पेड़ लगाने की दिशा में निरंतर कार्य प्रगति पर है। पेड़ों से ही हमारा जीवन सुरक्षित रह पायेगा। इस मौके पर आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी, सुनील राजोरिया, मनजीत सिंह तंवर, दिनेश खाटीवाल, राकेश मनीठिया, दयानंद जलिन्द्रा, महेश मनीठिया, मदन खाटीलाल, बीएल जलिन्द्रा, दया खाटीवाल, विश्वंभर राजोरिया, विजेन्द्र, विनोद खाटीवाल आदि अन्य लोग मौजूद रहे।