झुंझुनू, गुढागौड़जी पुलिस ने गांव सौन्थली मे जमीन के विवाद को लेकर पिस्टल हवा मे लहरा कर भय कारित करने वाले आरोपी जुगलकिशोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाईसेंस शुदा पिस्टल मय 10 कारतूस व दो मैगजीन को जप्त किया है। 26.10.2024 को प्रार्थी जगदीश प्रसाद पुत्र मुगांराम जाति जाट उम्र 55 साल निवासी सौंथली थाना गुढागौडजी जिला झुंझुंनू ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि 26.10.2024 को हमारी भूमि खसरा नम्बर 21 ग्राम पूनिया की ढाणी में तारबंदी कर रहे थे तो बिमला पत्नी प्रहलाद इन्द्रदेव पुत्र झाबर सावित्री पत्नी रामदेव, रामदेव पुत्र झाबर हीरामणी पत्नी अरविन्द उर्फ रमेश जाति जाट निवासी पुनिया की ढाणी सौंथली एकराय होकर आये और हमारे को गाली गलोच कर मारपिट करने पर उत्तारू हो गये तथा हमारे विपक्षी लोगो ने थाने में फोन कर दिया तो पुलिस कर्मी मौके पर गये तो दोनों पक्षे के साथ समझाईस कर बोले आप दोनो पक्षों के लोग थाने आ जाना तथा पुलिस कर्मी मौके पर से वापिस थाने पर आ गये पिछे से जुगलकिशोर पुत्र प्रहलाद जाति जाट निवासी पूनियां की ढाणी सौंथली पिस्टल लेकर आया तो इन्द्रदेव के घर के सामने पिस्टल से हवाई फायरिंग की बाद में हमारे खेत मे आकर कहा कि गोलीचलाकर जान से मार देने की धमकी दी अब जानमाल का खतरा बना हुआ है। तथा जुगलकिशोर ने कहा कि दिपावली से पहले आपके परिवार के सदस्यो को जान से मारूगा इत्यादी रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज अनुसंधान शुरू किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये राजपाल सिह सउनि के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया जाकर घटना मे सरीक आरोपी को आसूचना व तकनीकी संसाधनो के माध्यम से आरोपी की तलाश कर गठित टीम द्वारा आरोपी जुगलकिशोर पुत्र प्रहलाद सिह जाति जाट उम्र 46 साल निवासी आरामी की ढाणी तन सौन्थली पुलिस थाना गुढागौडजी जिला झुन्झुनू को दस्तयाब कर बाद पूछताछ के प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया है व एक देशी पिस्टल मय 10 कारतूस मय दो मैगजीन को जप्त किया गया। आरोपी द्वारा लाईसेंसशुदा हथियार की लाईसेंस शर्तों का उल्लंघन किया गया तथा पिस्टल हवा मे लहराकर भय कारित किया गया।