ताजा खबरसीकर

जल जीवन मिशन के कार्यों में लाएं तेजी – एडीएम

जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित

सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान एडीएम रतन कुमार को विभाग के अधिकारियों ने उन्हें प्रगति से अवगत कराया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाएं और शीघ्र ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में जल कनेक्शन की पहुंच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कार्यों की पूर्णता के बाद सड़कों के रेस्टोरेशन किए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जलदाय विभाग की टंकियां की सुरक्षा, पेयजल लाइनों में सिवरेज लाइनों की सन्निकटता का ध्यान रखने व जल की शुद्ध आपूर्ति पर भी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में जल जीवन मिशन की खंडवार प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें आवंटित लक्ष्यों के विरुद्ध अर्जित लक्ष्यों की धीमी प्रगति पर उन्होंने तेजी लाने व मिशन मोड पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में विभाग के अधीक्षण अभियंता चुन्नीलाल भास्कर, वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक दिनेश कुमार, अधिशाषी अभियंता महेंद्र कांटीवाल, धर्मपाल, शैलेंद्र कुमार, आशीष चाहर, आईंईसी सलाहकार दीपेंद्र सिंह, एचआरडी सलाहकार डॉ संजय खीचड़, सहायक अभियंता राजेंद्र प्रसाद, नीरज, कमलकांत जीनोलिया, बृजमोहन ओला, केशव यादव सहित अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button