झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति पर समसा कार्यालय में काला का सम्मान

झुंझुनू, चुरू संभाग के संयुक्त निदेशक( शिक्षा) पितराम सिंह काला ने अपनी लंबी राजकीय सेवा के बाद शुक्रवार को स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति ली है। चूरू से सेवानिवृत्ति पश्चात कार्य मुक्त होकर काला झुन्झुनू पहुंचे जहां डाइट परिसर स्थित समसा कार्यालय में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं एडीपीसी कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा काला अभिनंदन किया गया। एपीसी कमलेश कुमार तेतरवाल ने दोनों कार्यालयों की तरफ से साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया । इसके पश्चात सभी कार्मिकों ने काला का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में तेतरवाल ने बताया कि शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों पर रहते हुए पितराम सिंह काला ने अपनी कार्यशैली से जो छाप छोड़ी है वह हम सबके लिए अनुकरणीय एवं प्रेरक है । शिक्षक से लेकर प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और वर्तमान में संयुक्त निदेशक के पद तक बेदाग छवि लेकर कार्यमुक्त हुए हैं ।
इस अवसर पर रामनिवास पूनिया एपीसी चूरू,धर्मपाल इंद्रा, पीओ डॉ नवीन ढाका, मनोज मूण्ड, बबीता सिंह, रामचंद्र यादव, लेखाधिकारी प्रभु दयाल, पीयूष चौमाल, जेईएन राजवीर सिंह झाझरिया,सुमन कसवा, रामकिशन सैनी,राम सिंह, रवि, नरेंद्र चीता, शीशराम,राहुल सेन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button