चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

चिकित्सा कैंप में 820 मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ

आरकेजेके बरासिया पीजी महाविद्यालय में

सूरजगढ़,[के के गांधी] कस्बे के आरकेजेके बरासिया पीजी महाविद्यालय में स्व. जुगलकिशोर बरासिया की पावन स्मृति में आज बुधवार को आयोजित विशाल नेत्र एवं बहु-उद्देशीय चिकित्सा शिविर में 820 मरीजों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर का शुभारंभ गोपाल बरासिया ने स्व. जुगलकिशोर बरासिया की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर किया। प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि शिविर में आरएलजेटी अस्पताल चुड़ेला व बिरला अस्पताल पिलानी के अनुभवी व योग्य चिकित्सक वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. करण सिंह राठौड़, डॉ. रवि शर्मा, डॉ. दिनेश, वरिष्ठ नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. मूलसिंह शेखावत, डॉ. हरिसिंह सांखला, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. नितु तंवर, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. चतुर्भुज सिंह, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश खेतान ने अपनी सेवाएं दी। जिसमें कस्बे सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के 820 मरीजों का उपचार व जांच की गई। शिविर के सफल आयोजन में कॉलेज स्टॉफ व एनएसएस कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button