चुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – वाह ! एसडीएम साहब कमाल कर दिया, साइकिल से पीछा कर पकड़ी लोक परिवहन की बस

गाड़ी लेकर घूमते परिवहन विभाग के अधिकारियों को क्यों नहीं नजर आती हैं ऐसी गाड़ियां

बिना रूट बस का संचालन करने पर एसडीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई

चालक ने लोक परिवहन बस की छत पर भी बैठा रखी थी सवारियां

तेज गति व लापरवाही से बस चलाने पर एसडीएम ने की पूछताछ

पूछताछ के दौरान चालक के पास नहीं मिला लाइसेंस व दस्तावेज

अन्य बसों की जांच के लिए लिखेंगे एसडीएम परिवहन विभाग को पत्र

रतनगढ़, (सुभाष प्रजापत ) सालासर से बीकानेर जाने वाली लोक परिवहन बस के चालक द्वारा बस की छत पर सवारियां बैठाने एवं तेज गति से बस चलाने पर एसडीएम ने चालक को फटकार लगाई। जब लाइसेंस व कागजात मांगे, तो वह भी नहीं मिले, जिस पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के चालक का चालान काटने की कार्रवाई को संपादित किया। मामले के अनुसार उपखंड अधिकारी बिजेंद्रसिंह सुबह के समय साइकिलिंग कर रहे थे। इसी दौरान न्यू लिंक रोड पर सालासर से बीकानेर जाने वाली बस गुजरी, जिस की छत पर करीब 10 से 15 सवारियां बैठी हुई थी तथा चालक तेज गति से बस को चला रहा था। एसडीएम ने बस का पीछा कर बस स्टैंड पर चालक को उलाहना देते हुए सुरक्षित वाहन चलाने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने बस के कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने के लिए कहा, तो उक्त दस्तावेज चालक के पास नहीं मिले। जिस पर एसडीएम ने पुलिस को उक्त सूचना दी। एसडीएम ने बताया कि उक्त बस बिना रूट के संचालित हो रही है, जिस पर सवारियों को अन्य बस में बैठाकर गंतव्य के लिए भेजा गया। मौके पर ट्रैफिक पुलिस पहुंची तथा चालान काटने की कार्रवाई की। उक्त प्रकरण के बाद एसडीएम ने शहर में संचालित होने वाली निजी व लोक परिवहन की बसों के रूट संचालन व कागजातों की जांच के लिए परिवहन विभाग सुजानगढ़ को पत्र भी लिखा है। प्रकरण के दौरान बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ भी लग गई।

Related Articles

Back to top button