झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन में प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों का चयन

Avertisement

झुंझुनू, बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान, अजमेर द्वारा घोषित स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन रिजल्ट-2024 में झुंझुनूँ जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने रिकॉर्ड सफलता हासिल की है। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में स्कूल के छात्र ध्रुव काजला पुत्र मुकेश काजला व अभिषेक चाहर पुत्र संजीव कुमार ने मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर प्रिंस ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ॰जी॰एल॰ कालेर ने सफलता पाने वाले बच्चों को बधाई दी व कहा कि संस्थान की सभी स्कूल्स में कक्षा 6 से ही कॉम्पिटिशन पैटर्न पर तैयारी कराई जाती है। प्रिंस में प्रत्येक विद्यार्थी स्कूलिंग के साथ-साथ किसी न किसी कॅरियर ओरिएंटेड कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहा है। इसी का परिणाम है कि राज्य की उच्च प्रतिष्ठित एसटीएसई परीक्षा में प्रिंस के विद्यार्थियों ने रिकॉर्ड सफलता हासिल की है। इस विशेष उपलब्धि पर प्रिंस ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के समस्त संस्थान, स्टाफ, विद्यार्थी एवं शुभचिंतक अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस मौके पर एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल महेंद्र सैनी तथा सभी स्टाफ सदस्यों ने उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Back to top button