बगड़, आज पीरामल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बगड़ (अंग्रेजी माध्यम) में दो विशेष अवसरों का बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। पहला, मोहनलाल पीरामल का 93वां जन्मदिवस और दूसरा, विद्यालय की अंडर-17 बालिका क्रिकेट टीम की 68वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार जीत।
समारोह की शुरुआत प्रातःकाल में प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें सर्वप्रथम प्रशासनिक अधिकारी रामेंद्र यादव और प्राचार्या कविता अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके मोहनलाल पीरामल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान सभी स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने मोहनलाल पीरामल के शिक्षा के प्रति समर्पण और योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त की। इसके पश्चात, विद्यालय की विजेता अंडर-17 बालिका क्रिकेट टीम का जोश और उत्साह के साथ स्वागत और सम्मान किया गया। खिलाड़ियों को माला पहनाकर मंच पर बुलाया गया और उन्हें प्राचार्या कविता अग्रवाल, सचिव रामेंद्र यादव और क्रिकेट कोच नरेश ने बधाई दी।
प्राचार्या कविता अग्रवाल ने अपने संबोधन में मोहनलाल पीरामल के जीवन को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए कहा कि हमें उनके बताए हुए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए और शिक्षा एवं समाज सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने विजेता टीम की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि झुंझुनू अकैडमी में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में आज सीतसर की टैगोर स्कूल के साथ खेला गया जिसमें पीरामल की टीम ने निर्धारित सात ओवर में बिना विकेट गवाएँ 80 रन बनाये। गुनगुन ने 36 व चावला ने नाबाद 18 रन बनाए। जवाब में सीतसर की टीम 41 रन ही बना पायी। अब यह टीम ज़िले का प्रतिनिधित्व करती हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने राज समन्द जाएगी। फाइनल मैच की यह जीत विद्यालय के लिए गर्व का क्षण रहा है और इससे अन्य छात्राओं को भी खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कोच नरेश जी के मार्गदर्शन और खिलाड़ियों के अनुशासन की भी सराहना की। सचिव रामेंद्र यादव ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में सभी खिलाड़ियों और स्टाफ सदस्यों को मिठाई वितरित की गई और इस यादगार दिवस का समापन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस दोहरे उत्सव ने विद्यालय के सभी सदस्यों को एकजुटता और प्रेरणा के साथ आगे बढ़ने की भावना से भर दिया।