झुंझुनूताजा खबरराजनीति

सीकर में 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में 200 बसें लेकर जायेगें कार्यकर्ता

झुन्झुनूं, आज जे.जे. विश्वविद्यालय, चुडैला में भाजपा पदाधिकारियों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बीकानेर जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य विशम्भर पूनियां, ‘‘नहीं सहेगा राजस्थान अभियान’’ के जिला संयोजक प्यारेलाल ढूकिया, जिला उपाध्यक्ष सुशीला सीगड़ा, जिला मंत्री महावीर सिंह ढ़ाका, राजेश बाबल, संजय जांगिड़, बिमला चौधरी सहित सभी पदाधिकारी मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोलिण्डा मण्डल के देशराज राहड़ ने की। मोदी जी की जनसभा को लेकर मण्डल प्रभारी नियुक्त कर जनसभा में जाने वाले किसान सम्मान निधि लाभार्थियों एवं कार्यकर्ताओं को रजिस्ट्रेशन करने की जिम्मेदारी दी गई। सारस्वत ने कहा कि मोदी जी की जनसभा को लेकर प्रदेश से भी मण्डल व शक्ति केन्द्रों पर प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा बैठक ली जायेगी। जिला संयोजक ढूकिया ने कहा कि भाजपा द्वारा मण्डल व विधानसभा स्तर पर ‘‘नहीं सहेगा राजस्थान अभियान’’ चलाया जाएगा, इसके तहत मण्डल स्तर पर बाबा साहेब अम्बेडकर व गांधी जी की प्रतिमा स्थल पर कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा, सरकार के खिलाफ पैदल मार्च, घर-घर जनसंपर्क अभियान और साथ ही विधानसभा स्तर पर बाइक रैली का आयोजन करके जनता को जगाने का काम किया जाएगा। बैठक में सभी अतिथियों ने संबोधित कर कहा कि प्रधानमंत्री की सभा में अधिक से अधिक कार्यकर्ता को भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा राज्य सरकार के फेल कार्ड का विमोचन किया। इस अवसर पर विकास ईश्रवाल, जगमेन्द्र धायल, मोहनलाल सैनी, सुधीर चौमाल, इंद्राज सिंह ढ़ाका, भवानी शंकर महनसरिया, बीरबल सिंह भाम्बू, रामनारायण सिंह महला, केदारमल शर्मा, महावीर सिंह मील, प्यारेलाल फरडोलिया, अब्बास खान, महेन्द्र सिंह तिलोटिया, हनुमान प्रसाद नैमीवाल, शुभकरण बेरवाल, लेखराम पूनियां, बजरंग लाल पूनियां, गुलाबचंद दनेवा, गोविंद राम जोशी, महिपाल सिंह शेखावत, भंवर सिंह निर्माण, सुखवीर खीचड़, विलास सैनी, पवन कुमार धौलपुरिया, रामचंद्र सिंह सीगड़ा, सुमेर सिंह शेखावत, कृष्ण कुमार भार्गव, गोपी किशन पारीक, जयसिंह कुल्हरी, राजेंद्र पूनियां, सुरजीत कालेर, हिमांशु जांगिड़, कमलेश कुमार, अभिषेक राहड़, अरविन्द शर्मा, सुनिल रुलानिया, शिवचन्द सिंह, सुरेन्द्र जांगिड़, सुरेश ऐचरा, अजय कुमार खीचड़, कपिलेश शर्मा इत्यादि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मण्डावा विधानसभा संयोजक महेन्द्र चन्दवा ने किया।

Related Articles

Back to top button