झुंझुनूताजा खबर

न्यू पेंशन स्कीम अधिसूचना की होली जलाई

उपखण्ड के कर्मचारीयों द्वारा

झुंझुनूं, न्यू पेंशन स्कीम की अधिसूचना के जारी होने की 16 वीं पुण्यतिथि पर रविवार को उपखण्ड के कर्मचारीयों द्वारा न्यू पेंशन स्कीम एम्पलोयज फेडरेशन ऑफ राजस्थान के बैनर तले झुंझुनूं उपखण्ड कार्यालय पर अधिसूचना की होली जलाई गई। एनपीएसईएफआर के जिलाअध्यक्ष रतिराम धिंवा चनाना ने बताया कि 22 दिसम्बर को तत्कालीन वाजपेयी सरकार द्वारा अंशदायी पेंशन योजना की अधिसूचना जारी की गई जिसे 1 जनवरी 2004 से पश्चिमी बंगाल को छोडक़र समस्त राज्यों द्वारा लागू किया गया है। इस योजना के तहत कर्मचारी के मूल वेतन प्लस मंंहगाई भत्ते का 10 प्रतिशत राशि के एवज में उतनी ही राशि सरकार द्वारा जमा दी जाकर इसे शेयर मार्केट में विभिन्न कम्पनियों के माध्यम से लगाया जाता है। सेवानिवृति के समय कुल राशि का 60 प्रतिशत नगद व शेष 40 प्रतिशत राशि की पेंशन दी जाती है जो कि विगत सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों के अनुसार मात्र 750 से 1800 रूपए प्रतिमाह बन रही है यह एक बेरोजगारी भत्ते, विधवा पेंशन से भी कम है। इसका सीधा फायदा कॉर्पोरेट कंपनियों को पहंचाया जा रहा है। अत: कर्मचारी वर्ग इसका पुरजारे विरोध करता है तथा इस पेंशन योजना को बंद कर पुन: पुरानी पेंशन योजना की मांग करता है। इस अवसर पर अनेक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button