ब्लड बैंकों में चल रही रक्त की कमी को पूरा करने के लिए
जाजोद,[ अरविन्द कुमार] कोरोना वैश्विक महामारी के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की कमी हो रही है, जिसके चलते मरीजों को परेशानी हो रही है। ब्लड बैंकों में रक्त की कमी होने के कारण मरीजों को समय पर रक्त नहीं मिल पा रहा है। ब्लड बैंकों में अगर रक्त कि कमी ना हो इसलिए गोविंदगढ़ पुलिस थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज की पहल पर आदर्श एजुकेशन संस्थान एनजीओ टीम व वन्दे मातरम सेवा समिति खेजरोली ने कोविड-19 वैश्विक महामारी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।थाना प्रभारी कि अपील पर युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में बराला ब्लड बैंक चौमूं एवं फ्रीडम ब्लड बैंक जयपुर की टीम ने कुल 252 यूनिट रक्त संग्रहित किया। इस मौके पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता शाहपुरा मनीष यादव, गोविंदगढ़ पुलिस सीओ संदीप सारस्वत व थाना प्रभारी तथा आदर्श एजुकेशन संस्थान एनजीओ के उपाध्यक्ष कालू राम सैनी, कोषाध्यक्ष सीताराम यादव,सचिव माया चौधरी,संरक्षक कृष्ण कुमार सैनी,आदर्श एजुकेशन संस्थान एनजीओ के परीक्षा प्रभारी विभाग अध्यक्ष लोकेश कुमार सैनी, सह परीक्षा प्रभारी विभागाध्यक्ष सुरेश कुमार सैनी, मीडिया प्रभारी महिपाल सैनी, लिपिक लालचंद यादव, महेश कुमार परसोया, सदस्य विक्रम यादव, मुकेश कुमार सैनी, सुशील कुमार मुंडोतिया, सुनील कुमार सैनी, ग्यारसीलाल गोरा, ललित कुमार सैनी, परीक्षा प्रभारी श्रीमाधोपुर बजरंग लाल सैनी ,रामचंद्र सैनी, सुरेन्द्र सैनी सहित जय प्रकाश कुमावत आदि लोग मौजूद थे।