मुकुंदगढ़ से स्थानांतरित होकर आए हैं लक्षमनगढ
लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में लक्षमनगढ नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी डॉ अशोक चौधरी का रतननगर तबादला किया गया है। जबकि डॉ चौधरी के स्थान पर रामनिवास कुमावत को अधिशाषी अधिकारी लगाया गया है। कुमावत को मुकुन्दगढ़ से लक्षमनगढ लगाया है। जो शुक्रवार को लक्षमनगढ पालिका में अधिशाषी अधिकारी का पदभार ग्रहण करेंगे।
कुमावत मूलतः लक्षमनगढ विधानसभा क्षेत्र के बीदासर गांव के रहने वाले हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग से सांख्यिकी अधिकारी के रूप में चयनित हुए । कुमावत की प्रथम नियुक्ति जिला परिषद जालोर में हुई। इसके बाद झुंझुनूं शिक्षा विभाग में आठ साल पदस्थापित रहे । तथा बाद में 5 वर्ष तक चिकित्सा विभाग में पदस्थापित रहे जहां से नवलगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग में 4वर्ष तक कार्यभार संभाला।नवलगढ़ से पुनः नगर परिषद झुंझुनूं लगाया गया जहां चार वर्ष तक पदस्थापित रहे। इसके बाद 6 झुंझुनूं नगर परिषद में छह माह कमिश्नर के पद का कार्यभार संभाला तथा जहां से मुकुंदगढ़ नगरपालिका में अधिशाषी अधिकारी के रूप पदभार संभाला श्री कुमावत मुकुंदगढ़ नगरपालिका में करीब साढ़े तीन साल तक अधिशाषी अधिकारी रहे जहां से विभाग ने गुरुवार को जारी तबादला सूची में लक्षमनगढ नगरपालिका मे अधिशाषी अधिकारी लगाया है।