चुरू

रतनगढ़ में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सजी एक शाम शहीदों के नाम

रतनगढ़[नवरतन प्रजापत ] स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर महेश्वरी भवन के प्रांगण में सुर संगम संस्थान व महेश्वरी सभा ट्रस्ट के सयुंक्त तत्वावधान में देश भक्ति गीतों से सजी एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया। वैद्य बालकृष्ण गोस्वामी की अध्यक्षता में शुरू हुए कार्यक्रम में गायक एस पी वर्मा ,मोहित सिंह,अर्चना शर्मा ,हरिप्रसाद सारस्वत, उदित पारीक, प्रियांसि किशोरी , राजेन्द्र, आशा स्वामी आदि ने अपने गीतों की प्रस्तुतियां दी। सरदारशहर से आई गायिका लक्ष्मी मोदी ने जब ” जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो कुर्बानी ” गीत की प्रस्तुति दी तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ।गायक कलाकारो ने “ऐ मेरे वतन के लोगों”,” भारत का रहने वाला हूं “,”ए मेरे प्यारे वतन”, “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों” सहित अनेको गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता आनंद मंगल मिश्र ,विशिष्ठ अथिति श्रीकृष्ण लाहोटी,इंद्राज खीचड़ व वैद्य रमाकांत शर्मा ने आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की ओर कहा कि इस तरह के आयोजन की आज महती आवश्यकता है । सुर संगम संस्थान के अध्यक्ष कानजी ठाकरे ,सचिव एड.निर्मल भूढाढरा, सह सचिव पवन इंदौरिया, महेश्वरी सभा ट्रस्ट के नरेश पेड़ीवाल व एड.रजनीकांत सोनी ने सभी आगन्तुको का स्वागत अभिनंदन किया ।इस मौके पर थानाधिकारी राणीदान उज्जवल ,भाजपा नेता मनीष रिणवा ,ओम मंगलहारा ,सुधीर वर्मा ,भानु प्रकाश दुगोलीया, नरेंद्र झंवर, दिनेश रांकावत ,महेश जोशी ,मनोज मोदी सहित शहर के अनेको गणमान्य लोग ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम का संचालन एस पी वर्मा व प्रियांशी किशोरी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button