मुख्यमंत्री जनसहभगिता विद्यालय विकास योजन
झुंझुनू, जिले में राजकीय विद्यालयों के भौतिक व शैक्षिक विकास के लिए चलाए जा रहे हमारा विद्यालय श्रेष्ठ विद्यालय अभियान में भामाशाहों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसी के तहत आज जिले के दस विद्यालयों के द्वारा मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना में जनसहयोग दे प्राप्त राशि जमा करवाई गयी है। राउमावि चनाना से प्रधानाचार्य पुष्पा चौधरी ने इक्कीस हजार का,बालिका सेफरागंवार के प्रधानाचार्य वेदप्रकाश ने पेंसठ हजार का,फूसकानी के मातादीन वरिष्ठ अध्यापक ने पेंसठ हजार दौसो का ,नानुवाली बावड़ी से शारीरिक शिक्षक पुष्पा ने चालीस हजार का,दूदवा पिलानी से प्रधानाचार्य सुनीता ने सत्तर हजार का ,पातुसरी से कर्मवीर पूनिया ने इक्क्यावन हजार का ,रघुनाथपुरा सुरजगढ़ से कनिष्ठ लिपिक निरंजन ने चालीस हजार का,राणासर से प्रधानाचार्य सविता ने चालीस हजार का,ढाकामन्डी से अध्यापक नरेश तंवर ने उनतालीस हजार का, सिलारपुरी से सुनील मेहरा वरिष्ठ अध्यापक ने चालीस हजार का व जेजुसर से व्याख्याता रूपेश ने ग्यारह हजार का चेक व प्रस्ताव एपीसी समसा कमलेश तेतरवाल को सुपुर्द किये।
तेतरवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर की स्वीकृति पश्चात इस राशि मे साठ प्रतिशत राज्य सरकार से प्राप्त राशि मिलाकर विकास कार्य करवाये जाएंगे। इस अवसर पर लेखाधिकारी लखवीर झाझड़िया, प्रभुदयाल दतुसलिया,कनिष्ठ अभियंता हरलाल सिंह,पीओ मनोज मूण्ड,नवीन ढाका,एमआईएस रामसिंह,मोहित भी उपस्थित रहे।