ताजा खबरराजनीतिसीकर

अमराराम दांतारामगढ़ की जनता की आवाज – कॉ.वृंदा करात

दातारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के माकपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संपन्न..

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] माकपा ने विधान चुनावो को लेकर दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के माकपा कार्यकर्ता का सम्मेलन गोविंदम मैरिज गार्डन में किया गया। सम्मेलन में मुख्य वक्ता पोलित ब्यूरो की सदस्य कॉ.वृंदा करात ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार व राज्य सरकार गलत नीतियों के बारे में जानकारी दी। कामरेड वृंदा करात ने चुनाव की रणनीति पर चर्चा करते हुए संघर्ष, सिद्धांत,संगठन और एकता के साथ कार्य करते हुए आम जनता में उम्मीदवार के लिए प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया। कॉ.वृंदा करात ने कहा कि कॉ.अमराराम ने दातारामगढ़ की जनता की संघर्षों का हमेशा पूरे राजस्थान के किसानों के संघर्षों से जोड़ा है। दातारामगढ़ से किसान संघर्ष की आवाज को बुलंद करते हुए केंद्र और राज्य की सरकारों को झुकाया है। ऐसे सच्चे,कर्मठ,ईमानदार,सिद्धांतिक जनता के संघर्षों कि आवज राजस्थान की विधानसभा तक पहुंचाने के लिए कॉमरेड अमराराम को विधानसभा चुनाव में जीताने का आह्वान किया। कॉमरेड अमराराम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दातारामगढ़ में पीने की पानी की समस्या, शिक्षा, सड़क और विकास के हर काम के लिए संघर्ष किया है और आगे भी करता रहूंगा। इस दौरान पूर्व विधायक कॉ.पेमाराम, रूघाराम,भगवान सहाय जाखड़, गणपत राम बहेड़ा, प्रकाश अग्रवाल, भागचंद लामिया, शंकर बलौदा, सरपंच सागर सामोता, जिला सचिव किशन पारीक, पूर्व सरपंच झाबर सिंह राड,सागर बाजिया,खोरा सरपंच भगवान सहाय ढाका,इंद्र सिंह लांबा बाज्यावास के पूर्व सरपंच शंकर लाल थोरी, पूर्व सरपंच कुंदन लाल वर्मा, गोपाल लाल धायल,गणपत धायल, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भादर सिंह लोरा,एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जाखड़, दांतारामगढ़ डीवाईएफआई के अध्यक्ष मुकेश रोज, छात्र संघ अध्यक्ष राजू बिजारणिया सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंच का संचालन दातारामगढ़ माकपा तहसील सचिव हरफूल सिंह बाजिया ने किया।

Related Articles

Back to top button