झुंझुनूताजा खबर

समसा कार्यालय में आनन्द झाझड़िया लिखित पुस्तक ” सफलता की सीढ़ी का विमोचन”

झुंझुनू, केहरपुरा कला निवासी आनन्द कुमार झाझड़िया प्रधानाध्यापक,राउप्रावि दिलावरपुर,झुन्झुनू द्वारा लिखित पुस्तक “सफलता की सीढ़ी” व पुस्तक के फोल्डर का विमोचन एडीपीसी समसा कार्यालय में सहायक परियोजना समन्वयक कमलेश तेतरवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर एपीसी राजबाला खीचड़,लेखाधिकारी प्रभुदयाल दतुसलिया, सहायक निदेशक अशोक जांगिड़,पीओ बबीता सिंह,मुकेश लाम्बा,बलवीर हुड्डा,सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रतिभा भी उपस्थित रहे। पुस्तक में सफलता का रहस्य,असम्भव कुछ भी नही,लक्ष्य निर्धारण,समय प्रबंधन, जीवन मे पुस्तकों का महत्व,मानव धर्म,नैतिक मूल्य,तनाव प्रबंधन,एकाग्रता का रहस्य,छात्र जीवन का महत्व,व्यसनों के पिशाच से बचें आदि सैंतालीस टॉपिक्स पर बहुत ही उपयोगी व मार्गदर्शक लेख लिखे है। इस अवसर पर तेतरवाल ने बताया कि पुस्तक न केवल विद्यार्थियों के लिए अपितु अध्यापकों व आम नागरिक के लिए भी बहुत उपयोगी है। प्रयास रहेगा कि यह पुस्तक हमारे जिले के सभी राजकीय व निजी विद्यालयों के पुस्तकालयों में उपलब्ध रहे । पुस्तक विकास बुक डिपो झुन्झुनू पर उपलब्ध है। इससे पूर्व झाझड़िया की पुस्तक “मेरे एहसास” भी खूब ख्याति प्राप्त कर चुकी है। इस अवसर उपस्थित सभी अधिकारियों ने लेखक आनन्द झाझड़िया को शुभकामनाएं देते हुए पुस्तक की लोकप्रियता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related Articles

Back to top button