चुरूताजा खबरराजनीति

चूरू सांसद ने मांगी शेखावाटी के लिये ‘वंदे भारत’ ट्रेन

सांसद राहुल कस्वां की केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात

मुलाकात के दौरान संसदीय क्षेत्र में रेल एवं दूरसंचार सम्बन्धि विभिन्न मुद्दों को लेकर रखी बात

चूरू, चूरू सांसद राहुल कस्वां ने केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर चूरू संसदीय क्षेत्र में रेल सेवाओं व दूरसंचार सेवाओं में विस्तार पर चर्चा की। सांसद ने केन्द्रीय मंत्री से कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में सरकार द्वारा वंदे भारत ट्रेनों का सफल संचालन अत्यंत गौरव का विषय है। इसी क्रम में जयपुर से चंडीगढ़ वाया सीकर, चूरू, सादुलपुर, हिसार, झाखल, कुरूक्षेत्र होते हुए वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाये, ताकि लम्बे चौड़े क्षेत्र को जयपुर-चंडीगढ के बीच सीधी कनेक्टिविटी का लाभ मिल सके।

सरदाशहर, चूरू अथवा सादुलपुर में किसी एक स्थान पर वॉशिंग लाईन निर्माण की बात रखते हुए सांसद ने कहा कि उ.प.रे. के अधीन लालगढ़, हिसार व बीकानेर में स्थित वॉशिंग लाईन में कार्य क्षमता पूर्ण होने जा रही है, अत: हमारे संसदीय क्षेत्र के सरदारशहर, चूरू या सादुलपुर में किसी एक स्थान पर वॉशिंग लाईन की स्वीकृति जारी की जाये। सांसद ने रेल मंत्री से गोगामेड़ी स्टेशन के धार्मिक महत्व एवं वंदे भारत स्टेशन को देखते हुए यहां पर टिकट बुंकिग क्लर्क की स्थाई व्यवस्था करने का आग्रह किया। गौरतलब रहे कि गोगामेड़ी स्टेशन का वंदे भारत स्टेशन योजना के तहत्त 14 करोड़ की लागत से पुनरूध्दार कार्य स्वीकृत है।

उन्होंने जयपुर-भठिंडा पेसेंजर व जयपुर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव संसदीय क्षेत्र के दीपलाना, रामगढ़, कलाना व नरवासी स्टेशनों की बड़ी आबादी को देखते हुए सुनिश्चित करवाने का आग्रह किया। साथ ही जयपुर-भठिंडा पेसेंजर का ठहराव गुगलवा किरतान स्टेशन एवं कोटा-हिसार का ठहराव रामपुरा बेरी स्टेशन पर करने का आग्रह किया।

सांसद कस्वां ने दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से हनुमानगढ़ स्थित प्रमुख अधीक्षक डाकघर को प्रवर अधीक्षक डाकघर में क्रमोन्नत करने का आग्रह किया, ताकि क्षेत्र में डाक सेवाओं को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित किया जा सके। साथ ही सांसद ने चूरू संसदीय क्षेत्र के मोबाईल नेटवर्क से वंचित चूरू जिले के 42 गांव एवं नोहर, भादरा के 40 गांवों की सूची सौंपते हुए मोबाईल नेटवर्क हेतु बीएसएनएल टॉवर स्थापित करने पर बल दिया।

Related Articles

Back to top button