विद्या संबल योजना के तहत
झुन्झुनू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, नवलगढ, मुकुन्दगढ, मण्डावा, झुन्झुनूं प्रथम, झुन्झुनूं द्वितीय, राजकीय सावित्री बाई फूले कन्या छात्रावास, झुन्झुनूं, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, बगड, चिडावा, सूरजगढ, पिलानी, महरमपुर एवं राजकीय अम्बेडकर छात्रावास बुहाना में आवासरत कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत आवासित छात्र-छात्राओं के लिए गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी जैसे कठिन विषयों की ट्यूशन हेतु विषय विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों की सेवाऎं लिए जाने के लिए विद्या संबल योजना के तहत अध्यापक ग्रेड प्रथम एवं अध्यापक ग्रेड द्वितीय में पात्रता रखने वाले सेवानिवृत कार्मिक या निजी अभ्यर्थियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन पूनिया ने बताया कि कक्षा 9 एवं 10 के लिए 350 रू प्रति घंटा मानदेय अधिकतम 25,000 रूपये मासिक तक तथा कक्षा 11 एवं 12 के लिए 400 रूपये प्रति घंटा अधिकतम 30,000 रूपये मासिक तक देय होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र मय दस्तावेज ब्लॉक स्तर पर संचालित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय में 2 सितंबर को शाम 5 बजे तक जमा करवा सकते हैं।