ताजा खबरनीमकाथाना

सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

नीमकाथाना, जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने मंगलवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ वर्तमान में चल रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए की जिले में प्रस्तावित पीपीपी व आरएसआरडीसी प्रोजेक्ट को समय पर पूर्ण करवायें, प्रोजेक्ट्स में कोई रुकावट आ रही है उन्हें एसडीएम व तहसीलदार के सहयोग से दूर करने का प्रयास करें। बाई पास सड़के पर बनने वाल 15 स्ट्रेक्चरों का निर्माण दिसम्बर माह के अन्त तक पूर्ण करने के साथ सडक के बीच में आ रहे स्ट्रेक्चरों को हटवा कर निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बाईपास सड़क निर्माण के समय सड़क के दोनों ओर से मिट्टी उठाने के कारण ठेकेदार को नोटिस देने, थोई में मुख्य सड़क पर पानी भराव की समस्या का 15 दिन के अन्दर समाधान करने के निर्देश दिए।

सर्दी के मौसम को देखते हुए जिले के जितने भी अण्डरपासों, सड़को पर बने हुए पूलों पर रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए ताकि कोहरे के कारण किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो। महावा से जोरामीणा की ढाणी तक बनने वाली सड़क के बीच आने वाले पेडों व स्टेªक्चरों के सर्वे का कार्य जल्द पूर्ण करवाने के साथ ही रायपुर जागीर में अधुरी पडी सडक का निर्माण कार्य दस दिन में चालु करवाने के निर्देश दिए। जिन सडकों के मरम्मत के टेण्डर हो चुके हैं। उनकी मरम्मत का कार्य जल्द शुरु करने साथ ही खेतडी चौराहे से मावण्डा की तरफ वाली सड़क पर बिजली के पोलों के शिफ्टिंग का कार्य जल्द करवा कर निमार्ण कार्य को जल्द शुरु करने के साथ ही बजट घोषणाओं में सविकृत सडकों के टेण्डर जल्द करवा कर निमार्ण कार्य जंल्द शुरु करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ शाख ने विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल की शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग करने ई-फाइल निस्तारण के संबंध में निर्देशित किया कि कोई भी ई-फाइल ज्यादा समय तक लंबित नहीं रहे साथ ही समयावधि का विशेष ध्यान रखा जाए। सीएमओ के अधिक समय से लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के साथ ही संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण के साथ ही लाईट्स पोर्टल पर न्यायिक प्रकरणों की स्थिति को अपडेट करने एवं जवाबदावा समय पर प्रस्तुत करने एवं अवमानना प्रकरणों एवं पालना से संबंधित प्रकरणों में कार्यवाही कर अपडेट करने के निर्देश दिए।
बैठक में विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button