सीकर, सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम और सतत विकास लक्ष्य 2030 की प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अरविंद समोर एवं सहायक निदेशक सांख्यिकी विभाग डॉ अनिल शर्मा ने दोनों योजनाओं की प्रगति से विभागवार जानकारी प्राप्त की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुमार ने उपस्थित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने विभाग के ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों एवं कार्मिकों के साथ समन्वय रखते हुए कार्य करें तथा योजनाओं की प्रगति संबंधित सूचना तय समय पर साझा करें।
बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि विभाग रामनिवास पालीवाल, एसई पीडब्ल्यूडी महेंद्र झाझडिया, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता ओमप्रकाश राहड़, उपनिदेशक उद्यानिकी हरदेव बाजिया, उपनिदेशक आईसीडीएस सुमन पारीक, डीपीएम राजीविका अर्चना मौर्य, जिला भूजल वैज्ञानिक दिनेश शर्मा, एपीआरओ राकेश कुमार ढाका सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।