स्व. गीता देवी की प्रथम पूण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रक्तदान करके हम किसी जरूरतमंद का जीवन बचाया जा सकता है उक्त विचार प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश गौड़ ने स्थानीय सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष गौरीशंकर खडोलिया की माताजी स्व. गीता देवी धर्मपत्नी महावीर प्रसाद माली की प्रथम पूण्यतिथि पर रविवार को स्थानीय राजकीय जालान सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारम्भ करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान होता है। हम सभी को समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। आयोजन समिति के बाबूलाल सैनी व गौरीशंकर खडोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि स्व. गीता देवी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण करने के साथ शुभारम्भ हुए शिविर में शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामानुज महर्षि, चिकित्सा कर्मी मदन गोपाल भार्गव, रतनलाल जाट, महेश कुमार, तैयब हुसैन, कमल कुमार, गौरीशंकर माली, भुवनेश्वर शर्मा ने अपनी सेवाएं देते हुए 25 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र गौड़, डॉ. रामानुज महर्षि, डॉ. सीताराम, आईटीआई प्रिंसिपल बालकृष्ण भाटी, सैनी समाज संरक्षक मदनलाल कम्मा, ओमप्रकाश टाक, गौरीशंकर कम्मा, हीरालाल खडोलिया, महेश कुमार गौड़, हरीश भुटियानी, नंदलाल गढ़वाल, परमेश्वर लाल गौड़, तिलोक कम्मा, नागपाल गौड़, सुरेंद्र मेघवाल, विष्णु कुमार, ओमप्रकाश सुईवाल, शिवम सुईवाल, संजय सुईवाल, सुनील चौहान, विकास सैनी, मौहम्मद शरीफ सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।