ताजा खबरसीकर

सीकर में शिक्षा एवं पर्यटन, देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने किया ध्वजारोहण

छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

73वां स्वतन्त्रता दिवस गुरूवार को जिलेभर में धूमधाम, उत्साह और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। जिला स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा एवं पर्यटन, देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने ध्वजारोहण किया। डोटासरा ने इस दौरान संचित निरीक्षक जितेन्द्र नावरिया के नेतृत्व में विभिन्न टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण करने के पश्चात् सलामी मंच से गुजरती आर्मड पुलिस, राजस्थान पुलिस, महिला व पुरूष होमगार्ड, स्काउट व गाइड, एनएसएस, एनसीसी, स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट, भूतपूर्व सैनिकाें, सेंट मेरी स्कूल के बैण्ड आदि की टुकड़ियों की संयुक्त मार्च पास्ट की सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जय प्रकाश ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया।शिक्षा एवं पर्यटन, देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शहीद वीरांगनाओं एवं स्वतंत्रता सैनानियों का शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया। इनके अलावा विभागीय एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले 78 अधिकारियों, कर्मचारियों को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में विभिन्न 21 स्कूलों के 845 बच्चों द्वारा शारीरिक शिक्षक राजवीर सिंह शेखावत के निर्देशन में विभिन्न प्रकार के सामूहिक व्यायाम की तैयारियां की। देश भक्ति से ओत-प्रोत राधाकृष्ण मारू राजकीय स्कूल की एक सौ बालिकाओं, राजकीय बालिका विद्यालय बजाज रोड़ की 110 छात्राओं ने ‘विश्व विरूपल विद्या चेतन जय भारती“ एवं संस्कार इन्टरनेशनल स्कूल की बालिकाओं ने राजस्थानी परम्परागत परिधान में¬ ने “कंधो से कंधे मिलते है कदमों से कदम मिलते है, जब हम चलते है तो दुश्मन हिलते है’‘ बहुरंगीय सांस्कृतिक सुन्दर प्रस्तुतियाें से दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही स¬ैंट मेरी स्कूल के बैण्ड वादकों ने मधुर वादन किया। आवाज के धनी एवं सेवानिवृत शिक्षक हाजी नूर मोहम्मद पठान नेे राष्ट्रीय पर्व समारोह का संचालन 75वीं बार किया। दिलकश आवाज और शेर-ओ-शायरी के जरिये लोगों का मन मोहने वाले नूर मोहम्मद पठान यहां स्वतन्त्रता दिवस व गणतन्त्र दिवस समारोहों का संचालन करते आ रहे हैं। सरोज लोयल, चन्द्रप्रकाश महर्षी ने मंच संचालन में सहयोग किया। समारोह का समापन सैंट मेरी स्कूल के बैण्ड वादकों ने राष्ट्रीय गान के वादन के साथ किया। समारोह में सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, पूर्व विधायक सीकर रतनलाल जलधारी, रामेश्वर रणवां, हरीराम रणवां, सभापति जीवण खॉ, उप जिला प्रमुख शोभ सिंह अनोखू, जिला कलेक्टर सी.आर.मीना, पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला, सीईओ करण सिंह गोठवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र शर्मा, ब्लॉक समन्वयक विक्रम सिंह चौहान, सहित बड़ी संख्या में पार्षद, पंचायत समिति, जिला परिषद के सदस्य,¬ जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, शहीद वीरांगनाएं, स्वतंत्रता सैनानी, स्कूली बच्चे, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button