ताजा खबरसीकर

एसएफआई ने विभिन्न स्थानों पर लगाए पौधे

Avertisement

सीकर, एसएफआई ने रविवार को विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाकर जागरूकता अभियान चलाया एसएफआई विधनसभा अध्यक्ष यश सोनी ने कहा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस आने वाला है कहा कि शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढि़यों का मौलिक अधिकारी है। ये तभी संभव है, जब हम पर्यावरण को संरक्षण करेंगे और अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे। बिगड़ते पर्यावरण से धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है जिससे मानव जीवन, जीव-जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है। हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

एसएफआई शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद कैफ ने बताया शहर के विभिन्न स्थान कल्याण सर्किल, पुलिया के पास, कल्याण हॉस्पिटल ,नेहरू पार्क ,मारू पार्क , सालासर स्टैंड, बस डिपो, आदि स्थानों पर पौधे लगाएं, ओर लोगों से अनुरोध किया 5 जून को अधिक से अधिक पौधे लगाए। संयुक्त सचिव सोयल ने कहा प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, वातावरण का बदलना जैसी गंभीर समस्याओं से पौधारोपण द्वारा ही पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण को सुरक्षित रखना चाहिए ताकि पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाया जा सके तथा पर्यावरण की हानिकारक गैसों को नियंत्रित किया जा सके। अकबर,जतिन, गोपाल, सोयल आमिर, रनीश आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button