Breaking Liveझुंझुनूताजा खबर

सैनी समाज के युवाओं की अब हो सके की दादी के गोत्र में भी शादी

स्वयं और मां की गोत्र में शादी करने से किया जायेगा परहेज

झुंझुनू, सैनी समाज के युवाओं की अब दादी के गोत्र में भी शादी हो सकेगी। दरअसल लगभग हर समाज में युवाओं की शादी को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और हर समाज प्रचलित नियमों में ढील देने के लिए नवाचारों की तरफ बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब सैनी युगलों की शादियों में दादी के गोत्र को महत्व नहीं दिया जाएगा यानी अब युवा दादी के गोत्र में भी शादियां कर सकेंगे। इसमें युवा स्वयं का और मां का गोत्र छोड़ेंगे बाकी बाकी गोत्र में शादियां कर सकेंगे। दरअसल वर्तमान समय में समाज में युवाओं के संबंध करने में आ रही परेशानी के चलते हरियाणा में हुई गत दिनों सैनी सभा की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस समाचार को दैनिक समाचार पत्रों ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में सैनी समाज में युवाओं की शादी करने में 4 गोत्र टाले जाते थे लेकिन समय के साथ आ रही दिक्कतों के चलते नानी के गोत्र पर विचार करना तो छोड़ दिया गया लेकिन इसके बावजूद भी युवाओं के संबंध करने में दिक्कत का सामना परिजनों को करना पड़ रहा है। वहीं हरियाणा का सैनी समाज इस मामले में काफी अग्रेसिव है उन्होंने नानी के गोत्र को तो पहले ही विचार करना छोड़ दिया था जिसके चलते हुए 3 गोत्र वर वधु का स्वयं का गोत्र, मां और दादी के गोत्र पर ही विचार करते थे लेकिन अभी भी समाज के युवाओं में संबंध करने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते अब इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अब सैनी समाज के युवाओं का संबंध करते समय सिर्फ स्वयं और मां के गोत्र का ही विचार किया जाएगा। जिसके चलते युवा अब अपनी दादी के गौत्र में भी शादी कर सकेंगे। सैनी समाज में 4 गोत्र टालने के चलते परिजनों को अपने पुत्र पुत्रियों का संबंध करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी जिसके चलते नियमों में सरलीकरण किया गया है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अन्य समाज भी वर्तमान परिपेक्ष्य में युवाओं की शादी में आ रही परेशानियों के चलते दिन प्रतिदिन सामाजिक नियमो में सरलीकरण की तरफ बढ़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button