चुरूताजा खबर

प्रयागनाथ आश्रम ने कोरोना फाईटरों का किया सम्मान

आश्रम के मंहत शिवनाथ महाराज के सानिध्य में

रतननगर(शंकर कटारिया) अखिल भारतीय संत समिति शाखा राजस्थान एवं अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा की रतननगर इकाई प्रयागनाथ आश्रम की ओर से कस्बे के कोरोना फाईटरों का सम्मान किया गया। प्रयागनाथ आश्रम के मंहत शिवनाथ महाराज के सानिध्य में महावीरप्रसाद झखनाड़िया, सुरेशकुमार सहल, पवन सैनी आदि ने कोरोना फाईटरों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया है। उल्लेखनिय है कि गत 22 मार्च को लॉकडाउन शुरू होते ही प्रयागनाथ आश्रम में महंत शिवनाथ महाराज ने भण्डारा चालु किया था। जिसमें सभी कार्यक्रता भोजन बनाने से लेकर उसे पैंकिग करने तथा वितरण करने में अलग-अलग समय पर आकर अपनी व्यवस्था सम्भाल रहें थे। तथा महंत शिवनाथ महाराज के साथ टीम बनाकर 40 दिनों तक घर-घर जाकर सोशीयल डिस्टेंस का पालन करते हुए करीब चार सौ जरूरतमंद व आर्थिकरूप से कमजोर परिवारों को भोजन वितरित कर रहे थे। इस सेवा कार्य में जिन लोगों ने महंत का सहयोग किया उनका आज कोरोना योद्धा सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी कार्यक्रता भोजन बनाने से लेकर उसे पैंकिग करने तथा वितरण करने में अलग-अलग समय पर आश्रम में आकर अपनी व्यवस्था सम्भाल रहें थे। जिसमें मनोज सैनी, ज्योतिप्रकाश, रामप्रसाद, किशोर जाजम, देबु प्रजापत आदि का कार्य भोजन बनाना, इसके बाद हंसराज जांगिड़, आशीष नोवाल, अरूण जांगिड, गौरव जोशी, सुभाष जांगिड़ आदि का कार्य भोजन को पैंकिग करना, इसके बाद ईंद्रचंद जांगिड़, संदीप कुमार, रवींद्र, जयप्रकाश सैनी आदि ने भोजन वितरण करने में अपनी सेवा दी। इसके बाद ताराचंद मेघवाल, त्रिलोक सैनी, अशोक गोलवा, छगनलाल सैनी आदि ने आश्रम में साफ-सफाई के सेवा कार्य में अपना सहयोग दिया।
प्रयागनाथ आश्रम के मंहत शिवनाथ महाराज ने कहा कि लाॅक डाउन में इन कोरोना फाईटरों की सेवा बहुत ही सराहनीय रही है अतः इनकी सेवा कार्य को देखते हुए इन्हे कोरोना योद्धा सम्मान पत्र भेंट किया है।

Related Articles

Back to top button