गौड विप्र परिषद समिति के तत्वाधान में श्रीमाधोपुर तहसील स्तरीय युवा चेतना व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन श्री परशुराम केन्द्रीय सभागार में अध्यक्ष विनोद बिहारी तिवाड़ी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए परिषद के मंत्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान गौड़ महासभा युवा जिलाध्यक्ष अनिल डोकवाल थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान मक्खन लाल शर्मा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिला महामंत्री दिनेश शर्मा, गौड़ ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री गिरीश प्रधान, जटाशंकर व्यास, राधेश्याम नांगलका, सुरेश वशिष्ट मंचस्थ थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुएे वक्ताओं ने गौड विप्र समाज की प्रतिभाशाली विधार्थियों को उचित मंच व प्रोत्साहन की आवश्यकता पर बल दिया। समाज की राजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक चुनौतियों पर एकजूट होकर पहल करने का आग्रह किया। अध्यक्ष बिनोद बिहारी तिवाड़ी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज की एकता व संगठन समय की आवश्यकता है। इस पर परिषद काम करेगी। स्वागत भाषण व कार्यक्रम का प्रतिवेदन दिलीप शर्मा ने रखा। आभार मंत्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने प्रकट किया। संचालन ज्ञान प्रकाश लोकनाथका ने किया। इस अवसर संजय शर्मा, संजय नानी, महावीर महर्षि, दिलीप स्वामी, महेन्द्र डोरवाल, कृष्ण सेठी, राजेश चूलेट, उमाशंकर गोठवाल, मनीष तिवाड़ी, नानगराम गोठवाल, महावीर स्वामी, अजीतगढ़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष बिहारी लाल भट्ट, खण्डेला अध्यक्ष डा.ललित शर्मा, मदनलाल मिश्रा, रामेश्वर शर्मा, एड कमलेश शर्मा, सुशील शर्मा, विमल इन्देरीया, संजय शर्मा रींगस, एड पूर्णमल शर्मा , राजेश तिवाड़ी, आदि उपस्थित थे.