झुंझुनूताजा खबर

शुक्रवार से इन स्थानों पर होगा महंगाई राहत शिविरों का आयोजन

झुंझुनूं, आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत शुक्रवार से विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि 2 एवं 3 जून को मंडावा के कुहाड़ू में, पिलानी के धींधवा बिचाला में, झुंझुनू के कुलोद कलां में, उदयपुरवाटी के पापड़ा एवं बागोरा में, चिड़ावा के नूनियां गोठड़ा में, सूरजगढ़ के ककोड़ा में, अलसीसर के डाबड़ी धीरसिंह में, नवलगढ़ के पुजारी की ढाणी में प्रशासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार नगर पालिका पिलानी के वार्ड 18 का शिविर नगरपालिका कार्यालय पिलानी में, बिसाउ नगर पालिका के वार्ड 21 का शिविर इस्लामिया मदरसा में, मडावा के वार्ड 17 का शिविर रैगरान संस्थान में, नवलगढ़ नगर पालिका के वार्ड 18 का शिविर टैगोर समर्ति भवन में तथा वार्ड 45 का शिविर सेठ गजाधर जैपुरिया स्कूल में, उदयपुरवाटी के वार्ड 18 का शिविर रा. बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में, खेतड़ी के वार्ड 18 का शिविर पुराना उपकोष कार्यालय परिसर में, नगर परिषद झुंझुनू के वार्ड 33 का शिविर मोहल्ला रेगरान उच्च प्राइमरी स्कूल में तथा वार्ड 34 का शिविर मदरसा कमरूदीन शाह दरगाह में, नगर पालिका सूरजगढ़ के वार्ड 18 का शिविर नगर पालिका भवन में, विद्या विहार पिलानी के वार्ड 18 का शिविर हरिदेवी झुथाराम स्कूल में, बगड़ नगर पालिका के वार्ड 18 का शिविर चंद्र नाथ आश्रम में, चिड़ावा नगर पालिका के वार्ड 17 एवं 18 का शिविर सेखसरिया स्कूल चिड़ावा में, मुकुन्दगढ़ के वार्ड 18 का शिविर घुवालेवाला धर्मशाला में आयोजित किये जायेगे।

Related Articles

Back to top button