ताजा खबरसीकर

सीकर जिला कलेक्टर ने दांता गौशाला का किया निरीक्षण

एक लीटर पानी की तकनीक से लगे पौधों को देखकर की सराहना

दांतारामगढ, [लिखा सिंह सैनी ] सीकर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने आज बुधवार को श्री गोपाल गौशाला दांता मे पद्मश्री सुंडाराम वर्मा के द्वारा एचडीएफसी बैंक की सहायता से एक लीटर पानी की तकनीक से लगाए गये पौधों का अवलोकन किया । दोपहर की तेज गर्मी मे इन पौधों को देखकर जिला कलेक्टर ने बहुत प्रशंसा की एवं इस तकनीक की पद्मश्री सुंडाराम वर्मा से विस्तार से जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने बताया कि इस तकनीकी के द्वारा लगाए गए पेड़ पौधे बहुत ही सुन्दर कार्य है इसे हमे ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करना चाहिए तथा सभी इस मुहिम में सहयोग करते हुए आगे आए।
श्री गोपाल गौशाला दांता मे अक्टूबर 2023 मे आठ महीनों पहले लगाए गये विभिन्न प्रकार के 7500 हरे भरे पौधे देखकर आश्चर्य व्यक्त किया तथा सराहना की। इन आठ महीनों पहले लगाए गये पौधों के बाद ना तो बारिश हुई बल्कि ऐतिहासिक गर्मी का दौर चल रहा है इसके बावजूद भी पौधों की बहुत अच्छी बढ़वार है एवं 80 प्रतिशत पौधे जीवित है। पद्मश्री सुंडाराम वर्मा ने बताया कि श्री गोपाल गौशाला दांता मे पूर्व मे भी इस तकनीक से लगभग 500 अरडू के पेड़ लगाए हुए है जिनसे अभी अच्छी मात्रा मे गौ वंश के लिये चारा मिल रहा है। इस दौरान दांता की एतिहासिक जानकारी पर लिखी पुस्तक दांता नगर स्मारिका भी भेंट की गई, जिसे देखकर जिला कलेक्टर ने सराहनीय बताया। इस अवसर पर दांतारामगढ उपखण्ड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर, तहसीलदार दांतारामगढ़ महिपाल सिंह राजावत, पद्म श्री सुंडाराम वर्मा, श्री गोपाल गौशाला के मंत्री मूलचन्द कुमावत , एडवोकेट राजेश चेजारा, राजेन्द्र कुमावत , मनोज कुमावत , किशोर कुमावतपुरा, कन्हैयालाल, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button