ताजा खबरसीकर

सीकर में जैन संत मुदित सागर की तलाश करने के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग

सकल दिगंबर जैन समाज ने गिरनार जी की पहाडिय़ों में लापता हुए दिगम्बर जैन संत मुदित सागर की तलाश करने के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग के लिए सीकर एडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में जैन संमाज ने संयुक्त रूप से अवगत कराया कि विश्व के सभी जैन अनुयायी गिरनार पर्वत गुजरात स्थित के पांचों टोकों की असीम श्रद्धा के साथ वंदना व दर्शन करते हैं जिसमें अनेक बार कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दुव्र्यवहार किया जाता है। पिछले कुछ वर्षों पहले भी एक मुनि पर चाकू से हमला किया गया था। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की धरती पर अहिंसा के पुजारी जैन संत पर हमले की घटना पर संपूर्ण विश्व में आलोचना हुई थी। अभी हाल ही एक मुनि मुदितसागर महाराज 23 जनवरी को प्रात: गिरनार पहाड़ की वन्दना के लिए निकले थे, लेकिन आज 30 जनवरी तक उनकी पहाड़ से वापसी नही हुई है और न ही मुनि मुदितसागर की वस्तुस्थिति की कोई जानकारी मिल पाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button