मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा निकाली जा रही राजस्थान गौरव यात्रा व प्रदेश नेतृत्व से जिले को मिले सात सम्मेलनों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की कार्यशाला शनिवार को बद्री बिहार में आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष मनोज सिंघानिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में प्रदेश मंत्री व जिले के संगठन प्रभारी कांशीराम गोदारा, प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच, जयपुर संगठन प्रभारी महेश शर्मा, विधायक रतनलाल जलधारी, यूआईटी चेयरमैन हरिराम रणवां व जिला समन्वयक ताराचंद धायल मुख्य वक्ता रहे। जिला सह-मीडिया प्रभारी जितेंद्र माथुर ने बताया कि कार्यशाला में बोलते हुए प्रदेश मंत्री व संगठन प्रभारी कांशीराम गोदारा ने कहा कि संगठित राष्ट्र, प्रगतिशील राज्य व खुशहाल आमजन को ध्यान में रखते हुए आने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुन: सत्ता में आये इसके लिए कार्यकर्ता अभी से तैयारियों में लग जाये। गोदारा ने कहा कि गत लोकसभा व विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो चुनावों में विजय प्राप्त की थी वो ऐतिहासिक थी। देश व प्रदेश सरकार की सरकारी योजनाओं से देश व प्रदेश की तकदीर बदली है। आने वाले चुनावों में पुन: सत्ता में लौटने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा निकाली जा रहे राजस्थान गौरव यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को जुटना होगा। प्रदेश नेतृत्व से जिले में विधानसभा होने वाले सात सम्मेलनों की जिम्मेदारी हमें मिली है उन सम्मेलनों की कार्ययोजना बनाकर सफल बनाना है। इसके लिए पार्टी का कार्यकर्ता अभी से तैयारियों में जुट जाए। कार्यशाला का संचालन प्रवक्ता प्रकाश दाधीच ने किया। ये सात सम्मेलन होंगे विधानसभावार : प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिले में सात सम्मेलन विधानसभार होने हैं। बूथ सम्मेलन, युवा सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, महिला सम्मेलन, पिछड़ा सम्मेलन, अनुसूचित जाति सम्मेलन, अनुसूचित जन जाति सम्मेलन पार्टी के विधानसभा आयोजित किये जाएंगे।