झुंझुनूताजा खबर

वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने झुंझुनू जिले दी यह सौगातें

बिसाऊ, मंडावा में राजकीय महाविद्यालय खोला जाएगा

परसरामपुरा, नवलगढ़ में खेल स्टेडियम का निर्माण एवं विकास कार्य करवाए जाएंगे

फूसखाणी मंडावा में उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा

चुडैला अलसीसर में उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया जाएगा

सौंथली नवलगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा

अजाडी़ कला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में क्रमोन्नत किया जाएगा

चिड़ावा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया जाएगा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेतड़ी में बेड क्षमता 50 से बढ़ाकर 150 की जाएगी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडाऊ में बेड क्षमता 30 से बढ़ाकर 50 की जाएगी

नवलगढ़ झुंझुनू में ब्लड बैंक स्थापित किया जाएगा

पिलानी ब्लॉक में 25 किलोमीटर, पचेरी से भालौट हरियाणा सीमा तक 12 किलोमीटर, खंडवा- सांतोर- निहालोठ हरियाणा सीमा तक 14 किलोमीटर,

सुल्ताना से लोयल 10 किलोमीटर, चनाना से भाटीवाड 5 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा

ढीगाल- मंडावा सड़क पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा

उदयपुरवाटी क्षेत्र में 52 किलोमीटर मुख्य एवं लिंक सड़कों का निर्माण किया जाएगा

नवलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में मिसिंग लिंक व संपर्क सड़कों के निर्माण व मरम्मत के लिए 9 करोड रुपए

बेरी नवलगढ़ में 220 केवी जीएसएस स्थापित किया जाएगा

नाहरसिघानी, नवलगढ़ 33 केवी जीएसएस स्थापित किया जाएगा

गुढ़ा गोड़जी में अधिशासी अभियंता (विद्युत) कार्यालय खोला जाएगा

नवलगढ़ में डिस्प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा

मंड्रेला पिलानी में कृषि उपज मंडी खोली जाएगी

मंडावा की मलसीसर मैं खारे पानी के गांव को इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अंतर्गत सिंचाई के लिए सर्वे व डीपीआर बनाने हेतु 1 करोड रूपए की घोषणा

पोख उदयपुरवाटी को नगरपालिका बनाया जाएगा

नवलगढ़ में अधिशासी अभियंता (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी) कार्यालय खोला जाएगा

Related Articles

Back to top button