झुंझुनूताजा खबर

रक्षाबंधन के पर्व पर आबाद रहने वाला रोडवेज बस डिपो नजर आया वीरान

राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को दी जाती है रक्षाबंधन पर फ्री यात्रा सुविधा

झुंझुनू, रक्षाबंधन के पर्व पर राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है ऐसी स्थिति में रक्षा बंधन पर्व के दिन रोडवेज बस डिपो खचाखच भरे हुए नजर आते थे और उन में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं होती थी। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते नजारा बिल्कुल अलग नजर आया। बहुत ही कम संख्या में बसें डिपो में खड़ी हुई दिखाई दी। इसके साथ ही बसों में यात्रियों की संख्या भी कम ही दिखाई दी। राज्य सरकार के द्वारा फ्री यात्रा होने के बावजूद भी महिलाएं आज कम ही संख्या में सफर करने के लिए बाहर निकली। हालांकि रोडवेज प्रबंधन के द्वारा कोरोना के चलते रोडवेज बस डिपो पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए गए थे। रोडवेज प्रबंधक वासुदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर सरकार द्वारा बसों में बहनों, बालिकाओं, माताओं को फ्री यात्रा सुविधा प्रदान की जाती है लेकिन गत वर्ष की तुलना में कोरोना महामारी के चलते गाड़ियां भी कम संचालित हो रही हैं और यात्री भी कम आ रहे हैं। लेकिन जैसे ही यात्री आते हैं तो उनके लिए तुरंत बस की व्यवस्था कर दी जाती है। कोरोना महामारी के कारण बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में उन्होंने बताया कि हमारी बसें कार्यशाला से सेनीटाइज होकर ही बाहर निकलती हैं। ड्राइवर और कंडक्टर को सैनिटाइजर दिए जाते हैं। इसके अलावा कंडक्टर को थर्मल गन दी जाती है उससे जांच करने के बाद ही यात्री को बस में यात्रा करने की अनुमति दी जाती है। वहीं रोडवेज डिपो के मुख्य द्वार पर भी हमने कर्मचारी नियुक्त कर रखे हैं जो थर्मल गन से चेक करने के बाद ही व्यक्ति को अंदर आने की अनुमति प्रदान करते हैं।

Related Articles

Back to top button