ताजा खबरसीकर

श्रीमाधोपुर विधान सभा क्षेत्र में नहर लाने की मांग को लेकर निकाला मौन जुलूस

सुजलाम संस्थान द्वारा 12 अप्रैल से गांव गांव ढाणी ढाणी जलयात्रा निकाल कर दिया पानी बचाने एवं पर्यावरण सुरक्षा का संदेश

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] पेयजल एवं सिंचाई जल की किल्लत झेल रहे श्रीमाधोपुर विधान सभा क्षेत्र वासियों की पीड़ा को आत्मसात कर दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ डाक्टर योगेश यादव और डाक्टर कविता यादव के नेतृत्व में सुजलाम संस्थान ने कुंभाराम लिफ्ट पेयजल परियोजना के तहत श्रीमाधोपुर विधान सभा क्षेत्र में नहर लाने की मांग सरकार से करने के निर्मल उद्देश्य को लेकर 12 अप्रैल से 19 अप्रेल तक गांव गांव ढाणी ढाणी पैदल मार्च कर जलयात्रा निकालकर जल संरक्षण एवं पर्यावरण संवर्द्धन का संदेश दिया । जलयात्रा त्रिवेणी धाम से खोजी द्वारा चार्य श्री राम रिछपाल दास जी महाराज द्वारा भगवा ध्वज दिखाकर रवाना की गई।बुधवार को सुबह दस बजे बावड़ी आश्रम के महंत ओंकार दास जी महाराज ने तिरंगा लहराकर आठ दिवसीय यात्रा के समापन पर मौन जुलूस का समर्थन कर नहर की मांग को जन जन की मांग बताया।

क्षैत्र वासियों ने संस्थान के निदेशक डा. योगेश यादव, डाक्टर कविता यादव,पर्यावरण गतिविधि के प्रांतीय प्रचार प्रमुख विवेकानंद जोशी, विष्णु दत्त सेठीऔर जलयात्रा के प्रवक्ता दिनेश गोविंद शर्मा का पुनीत कर्म की मांग करने पर नागरिक अभिनंदन किया। मौन जुलूस निकालने से पूर्व गांव ढाणी से उपस्थित जल चिंतक एवम पर्यावरण प्रेमियों को संबोधित करते हुए यात्रा के संयोजक डॉ.योगेश यादव ने कहा कि पानी सबकी समस्या है, संगठित होकर सरकार से मांग करेंगे तो नहर आने का सपना साकार हो सकता है। पर्यावरण प्रेमी विवेकानंद जोशी ने कहा कि सरकारों का काम सरकारें करेगी लेकिन आमजन को भी बरसात के पानी को सहेजने का कार्य करना चाहिए । प्रवक्ता दिनेश गोविंद शर्मा ने कहा कि नहर से क्षैत्र को पानी उपलब्ध करवाना सरकारों का कर्त्तव्य है,हम सतत काम करते रहेंगे। मौन जुलूस में श्रीमाधोपुर विधान सभा क्षेत्र के दो नगर पालिका एवं पचास से अधिक राजस्व गांव ढाणी के महिला पुरुष प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button