ताजा खबरसीकर

5 दिन पहले मिलेगी पर्ची, घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी बीएलओ की

फोटो की जगह ‘क्यूआर कोड’ वाली मिलेगी वोटर स्लिप, अब स्कैन करते ही मिलेगी ‘मतदान केन्द्र’ की जानकारी

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने बताया कि जिले में 25 नवंबर को होने वाले चुनाव में 22 लाख 15 हजार 797 मतदाताओं को फोटो युक्त पर्ची की जगह पांच दिन पहले क्यूआर कोड वाली वोटर स्लिप मिलेगी। जिसके स्कैन करते ही उनकी जानकारी के साथ ही विधानसभा क्षेत्र और मतदान केन्द्र की जानकारी मिल जाएगी। जिससे मतदाताओं को मतदान केन्द्र खोजने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। निर्वाचन विभाग का 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग व 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगों की होम वोटिंग की सुविधा के बाद क्यूआर कोड वाली वोटर स्लिप पहली बार दी जाएगी। निर्वाचन विभाग की ओर से जिले के प्रत्येक परिवार को पॉकेट गाइड भी दी जाएगी।

नई व्यवस्था के तहत वोटर स्लिप निर्वाचन विभाग की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी को दी जाएगी। यहां से विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर, फिर सुपरवाइजर से बीएलओ के पास पहुंचेगी। बीएलओ घर-घर जाकर बांटने के साथ ही पर्ची के सही वोटर्स को मिल रही है या नहीं का सत्यापन भी करेगा।
स्लिप पर मतदाता का नाम, फोटो की जगह क्यूआर कोड, हेल्पलाइन नंबर, मतदान केन्द्र की जानकारी, सूची में नाम कौन से नंबर पर है, आदि की जानकारी अंकित रहेगी। पर्ची के साथ 12 तरह के दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट सहित 12 तरह के दस्तावेजों में से एक ले जाना अनिवार्य है। क्यूआर कोड वाली पर्ची जारी करने का मकसद चुनाव में पारदर्शिता और मतदाताओं को घर बैठे मतदान के लिए जानकारी देना है । जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने बताया कि जिले में कुल मतदाता – बाईस लाख 15 हजार 797 है जिसमें पुरुष 11 लाख 66 हजार 395,महिला 10 लाख 49 हजार 103, ट्रांसजेंडर 20 तथा 2068 मतदान केन्द्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे |

Related Articles

Back to top button