झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं के एसएस मोदी विद्या विहार में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

जिला मुख्यालय स्थित एसएस मोदी विद्या विहार में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मेरा बचपन धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मनन चतुर्वेदी अध्यक्ष राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग राजस्थान, विशिष्ट अतिथि मुकेश दाधीच प्रदेश मंत्री बीजेपी, अध्यक्षता शशिकांत मोदी ने की। सबसे पहले मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर गर्ल गाइड एनसीसी छात्राओं के द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय ट्रस्टी शशिकांत मोदी, समन्वयक सीए मनीष अग्रवाल, डॉ. सुरैया अलि ने फूलों के गुलदस्ते के साथ किया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित करके समारोह का शुभारंभ किया। प्रथम पूज्य भगवान गणेश व माँ सरस्वती की स्तुति के द्वारा वातावरण को बच्चों ने भक्तिमय बना दिया। विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों की रिपोर्ट में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम, अन्य क्षेत्रों में मिली उपलब्धियों का जिक्र किया गया जिसे अभिभावकों ने बहुत सराहा। वर्षभर में उपलब्धियाँ प्राप्त करने वाले 700 छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्राइमरी स्कूल के नन्हें छात्र-छात्राओं ने कठपुतली नृत्य, अंग्रेजी संगीत व तकनीकी, परिवार का महत्त्व, माँ की ममता, कृष्णा की नटखट अटखेलियाँ, जंगल डांस, मेरा बचपन आदि गीतों पर शानदार प्रस्तुतियाँ देकर खूब तालियाँ बटोरी। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि मनन चतुर्वेदी ने कहा कि जिंदगी में पैसा कमाने से नहीं, कुछ देने से सुकून मिलता है। एक-एक बच्चा अगर जरूरतमंद बच्चे की मदद करे तो अमीरी-गरीबी की खाई को पाटा जा सकता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप चाहे बड़ा आदमी न बन पाओ लेकिन एक अच्छा इंसान जरूर बनना। जीवन में कामयाब बनने के लिए सभी बच्चें अपने लिए लक्ष्य ऊँचा तय कर उसे हासिल करें। बच्चे हमारे देश का भविष्य है। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि यह पूरे साल मेहनत करने वाले बच्चों की जीत का जश्न है। जिन बच्चों को इस वर्ष पुरस्कार नहीं मिला वे हतोत्साहित न हो, मन लगाकर पढ़ें और अव्वल आएँ। सीए मनीष अग्रवाल ने अभिभावकों व अन्य अतिथियों को अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इसी सहयोग की अपेक्षा की। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भी नाचने पर मजदूर कर दिया। थीम डांस बचपन व राष्ट्रीय गान के साथ समारोह का भव्य समापन हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button