झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर परवान पर

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड झुंझुनूं के तत्वावधान में

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में जे.के. मोदी रा.बा.उ.मा.वि. झुंझुनूं में ग्रीष्मकालीन अभिरूचि कला कौशल शिविर दिनों-दिन परवान पर बढ़ रहा है। सी. ओ. स्काउट एवं शिविर संचालक महेश कालावत ने बताया कि शिविर में दक्ष प्रशिक्षको द्वारा, ब्यूटीशियन, सिलाई, मेहन्दी, नृत्य, कम्प्यूटर, फैशन डिजाइनिंग, गीत संगीत की विधाओं में शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को तराशा जा रहा है, ताकि भविष्य के जीवन में अर्थोपार्जन हो सके। शिविर के दौरान प्रधानाचार्य सुनिता कृष्णियाँ ने बालक-बालिकाओं एवं उपस्थित महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यहाँ जो सीखा जा रहा है वह बहुत ही उपयोगी साबित होगा तथा आपको आत्मनिर्भर बनायेगा। सी.ओ. स्काउट कालावत ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा के साथ-साथ अभिरूचि शिविर में मार्शल आर्ट, आत्मसुरक्षा के गुर, योगा, प्राणायाम, हैण्ड राईटिंग सुधार, आपदा प्रबन्धन, प्राथमिक चिकित्सा का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इतना ही नहीं मनोरंजन के लिए किम गेम, वाइड गेम, गरम आलू, पूंछ उखाड़, पूसी बिल्ली, अजगर आया, चोर सिपाही, लंगड़ी, बोराकूद, क्रिकेट, भैसा कूद, म्यूजिक चेयर, जलेबी खाओं जैसे रोमांचक गेम भी यहाँ के प्रशिक्षणर्थियों को खिलाये जा रहे है।
-जैव विविधता दिवस के लिए हुआ प्रतियोगिताओं का आयोजन सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि जैवविविधता दिवस के लिए अभिरूचि शिविर के छात्र-छात्राओं के उत्साह को देखकर भाषण, निबन्ध, एवं चित्रकलां प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, भाषण प्रतियोगिता में हिना बानो प्रथम, प्रियंका चावला द्वितीय तथा सुमिता सिंह एवं हरीश सैनी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार निबन्ध प्रतियोगिता में हिना बानों प्रथम, आइसा बानों द्वितीय एवं दर्शना तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकलां प्रतियोगिता में मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो रितु गढ़वाल द्वितीय तथा मंजु जांगिड़ तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं से जैवविविधता दिवस के मुख्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button