चूरू, जिले में स्थित निजी एवं राजकीय विद्यालय एवं महाविद्यालय जिनमें गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए कक्षा 9 से लेकर उच्च स्तर तक प्राप्त हुए आवेदन पत्रों के बायोमेट्रिक सत्यापन हेतु मंगलवार को जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर शिविर आयोजित होंगे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो नियाज ने बताया कि सभी संस्थाओं द्वारा 05 सितंबर तक विद्यार्थियों का बॉयोमेट्रिक सत्यापन करवाना अति आवश्यक है। बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं होने की स्थिति में विद्यार्थियों को नहीं मिलेगी।
उन्होंने बताया कि गत वर्ष अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्र अपनी अपनी संस्थाओं में बायोमेट्रिक सत्यापन शिविर के संबंध में संपर्क करें। उन्होंने सभी संस्थाएं कार्यालयों से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चूरू में संपर्क करके संस्था में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का कल 5 सितम्बर तक शत प्रतिशत बायोमेट्रिक सत्यापन कार्य शीघ्रताशीघ्र पूर्ण कराने का आग्रह किया है।