सीकर, राजस्थान में छात्र संघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर एसएफआई की ओर से राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय के बाहर छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया। छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री व डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की । एसएफआई विधानसभा अध्यक्ष यश सोनी ने बताया कि दो सालों से छात्रसंघ चुनाव का आयोजन नहीं होने से छात्र राजनीति खत्म होती जा रही है। इसके चलते महाविद्यालय की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सोनी ने कहा कि देश में अगर लोकसभा व विधानसभा का चुनाव हो सकते हैं तो छात्र संघ चुनाव क्यों नहीं हो सकते। छात्र संघ चुनाव छात्रों के राजनीतिक में जानने की पहली सीढ़ी है अगर इसे ही खत्म कर दिया जाएगा तो आने वाली युवा पीढ़ी राजनीति में अपना करियर कैसे बनाएगी। छात्र संघ चुनाव होना एक स्टूडेंट के लिए बहुत जरूरी है। एसएफआई शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद कैफ ने कहा अगर आगामी दिनों में राजस्थान सरकार छात्र संघ चुनाव बाहल नहीं करती है तो एसएफआई प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेगा। इस दौरान मौजूद रहे – वाणिज्य कॉलेज छात्र नेता अमन, आवेश,सरफराज चौहान ,अनस, राहुल ,तंवर,सादिक खोखर ,अब्बास चौहान,आतिफ रंग्रेज ,साहिल खत्री,नबील तंवर, अदनान खोखर इत्यादि उपस्थित रहे।