सीकरहादसा

अचानक लगी आग, दो घंटे में पाया काबू

लकड़ियों का ढेर, खेत की बाड़ व मुलडे जलकर राख

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] सुरेरा गांव के सरकारी स्कूल व नदी के पास शुक्रवार रात्रि अचानक लगी आग से हजारों की लकड़ियां, खेत की बाड़ व मुलड़े जलकर राख हो गये। आग पर दो दमकल व टैंकरों की मदद से दो घंटे बाद काबू पाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे नदी किनारे रखी सूखी लकड़ियों के ढेर व खेत की बाड़ में अचानक आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने भयंकर रूप ले लिया। आग की ऊंची उठती लपटे देख ग्रामीण दौड़कर पहुंचे। सरपंच पति सांवरमल बुरड़क ने दांतारामगढ़ पुलिस व दमकल को सूचना दी। ग्रामीणों ने टैंकर व खाटूश्यामजी से आई नगरपालिका व श्री श्याम मंदिर कमेटी की दो दमकलों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने में मदनलाल बोकोलिया, उपसरपंच सुभाष मोहनपुरिया सहित कई लोगों सहयोग किया। इस दौरान जयवीरसिंह, गोपाल सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button