सूरजगढ़, अलग-अलग हुए सडक़ हादसों में दो युवक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर जीणी रोड़ पर दो बाईक आमने सामने टकरा गई जिससे नाथजी का कुआं निवासी प्रवीण कुमार घायल हो गया सुचना पर पहुंची जीवन ज्योति रक्षा समिति की एम्बुलेंस से घायल को कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बरासिया कॉलेज के सामने निर्माणाधीन सीवर लाईन के नाले की वजह से हुए हादसे में भापर निवासी बाईक सवार संजय गिरने से घायल हो गया जिसे रक्षा समिति की एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।