झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

सारिका चौधरी का यूपीएससी में चयन

झुंझुनू, बनगोठड़ी हाल पिलानी निवासी सारिका चौधरी का अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज परीक्षा में 548 वी रेंक के साथ चयन हुआ है। सारिका चौधरी ने स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्राप्त की जहां एमए में दिल्ली यूनिवर्सिटी की टॉपर रही। जेएनयू से एमफिल की डिग्री हासिल की। सारिका की माता सुमन चौधरी महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बनगोठड़ी में प्रधानाचार्य है जबकि पिता मुकेश पंघाल सेवानिवृत तहसीलदार हैं। सारिका ने अपने पांचवे प्रयास में सफलता हासिल कर यह साबित किया है असफलताएं कामयाबी की मंजिल की सीढ़ियां होती हैं,आप छलांग लगाकर सफलता प्राप्त करने के शॉर्टकट ना ढूंढे।

चौधरी की इस प्रेरक व अनुकरणीय सफलता पर सीडीईओ अनुसुइया,डीईओ मनोज ढाका,सीबीईओ महेंद्र जाखड़,सीडीईओ सीकर विनोद जानू,एपीसी समसा कमलेश तेतरवाल,सेवानिवृत डीईओ कुलदीप पुनिया,महेंद्र भालोठिया,डाइट वाइस प्रिंसिपल सुशीला ,एसीबीईओ नवीन गढ़वाल,अशोक पुनिया,प्रधानाचार्य उमादत्त झाझड़िया, राजेश मील,राजकुमार बलवदा, सुरेश पायल,राजवंती सरावग,मंजू प्रतिभा,संजू नेहरा,संतोष सोहु,दुर्गा चौधरी,सुभाष यादव,दीपचंद लाखलान, सुमन भड़िया,सुशीला राव,राजेश रणवा,नरेंद्र जांगिड़,कपिल कुलहरि,विजयलाल,सुनील तिलोटिया,राजपाल गोदारा,महेश कपूरिया,महावीर भीमसर,फारूक अली, लक्ष्मीकांत,सुमन, सुमन पुनिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चौधरी परिवार को बधाई प्रेषित की है।

Related Articles

Back to top button