चुरूताजा खबर

जोहड़ पायतन बचाने के लिए संघर्ष समिति का सांकेतिक धरना

रैफेन्स प्रकरण नहीं बना तो धरना प्रदर्शन तेज किया जायेगा

बीदासर, [सुभाष प्रजापत ] माणकसर तालाब पक्के सरोवर भूमि का रैफन्स प्रकरण बनवाने के लिए लम्बे समय से जारी मांग को लेकर आज सांकेतिक धरना दिया गया। जिला कलेक्टर के 10/7/2024 को जिला कलेक्टर के आदेश के बाद भी तहसीलदार बीदासर द्वारा दो माह बीत जाने के बाद भी तहसीलदार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसको लेकर आज सांकेतिक धरना दिया गया ‌। धरनार्थी जयप्रकाश बैगानी ने कहा यदि तहसील कार्यालय बीदासर के द्वारा रैफन्स प्रकरण दर्ज कर आमजन व पशुधन की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाकर राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 16 व धारा 182 प्रावधान की पालना करवाने को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जा रहा है। तहसीलदार बीदासर को सांकेतिक धरना देकर प्रशासन को चेताया गया है।यदि रैफन्स प्रकरण नहीं बनाया गया तो आगामी आन्दोलन रणनीति तेज किया जायेगा। मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी सुमन शर्मा को ज्ञापन सौंपा तथा तहसीलदार बीदासर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Related Articles

Back to top button