ताजा खबरनीमकाथानाराजनीति

जनकल्याणकारी योजनाओं के दम पर कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी : डॉक्टर शर्मा

चिराना में विकास कार्यों के दर्जनों लोकार्पण-शिलान्यास

उदयपुरवाटी. चिराना में मुख्यमंत्री‌ सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की चिरंजीवी बीमा, निशुल्क मोबाइल, फ्री बिजली जैसी योजनाओं के दम पर राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। वे गुरुवार कस्बे की पूर्वी ढहर स्कूल में दर्जनों विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास के बाद नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत व उपसरपंच मो. इकबाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक डाॅ. शर्मा का आतिशबाजी व बुलडोजर से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। अध्यक्षता उपप्रधान इंजी. ललिता जोया ने की। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रधान दिनेश सुंडा, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र राठी मेघवाल, पहाड़िला‌ सरपंच सरिता सैनी, पंसस सुभिता सीगड़, राणासर सरपंच सुनीता झाझड़िया, भामाशाह राकेश अग्रवाल, पार्षद अनिल शर्मा, डॉ. अरुण शर्मा, रोहिताश मेघवाल बागोरिया की ढाणी, राजकिशोर सैनी, गौरीशंकर सैनी थे। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि हर गांव-ढाणी में विकास कर मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। चिकित्सा, शिक्षा, सड़क समेत सभी प्रमुख आवश्यकताओं का सर्वांगीण विकास हो रहा है। इससे पहले समर्थकों ने गोल्याना स्टैंड पर विधायक डॉ. शर्मा की अगवानी की। विधायक डॉ. शर्मा ने लोकार्पण पट्टिकाओं का अनावरण किया। विधायक डॉ. शर्मा ने हीरामल मंदिर ढाकला में टीनशैड, राउमावि में टीनशैड, कब्रिस्तान की चारदीवारी, उच्च जलाशय, सीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन, इंदिरा रसोई, पूर्वी ढहर स्कूल में विकास कार्य आदि का फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही गढ़ बालाजी सड़क, कचरा निस्तारण केंद्र, खेल स्टेडियम समेत कई शिलान्यास किए। पुराने बस स्टैंड पर योगेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में युवाओं ने 51किलो की फूलमाला से विधायक डॉ. शर्मा का अभिनंदन किया। सीएचसी में प्रभारी डॉ. श्याम प्रताप सिंह शेखावत ने विधायक डॉ. शर्मा का स्वागत किया। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि निर्माणाधीन सभी सड़कें चुनावों से पहले बन जाएंगी। प्रधानाचार्या सुरभि गुप्ता ने विधायक डाॅ. शर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण व प्रबुद्धजन मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button