ताजा खबरनीमकाथाना

प्रधानमंत्री लखपति दीदी योजना : महिलाओं को 2 करोड़ 79 लाख रुपए का ऋण वितरित

लखपति दीदी अनोखी कुमावत ने महिलाओं को बताई आत्मनिर्भर बनने की कहानी

लखपति दीदी योजना से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होगी महिलाएं – जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज

नीमकाथाना, जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने जिले कि ग्राम पंचायत पाटन में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का अवलोकन किया । कैंप में जिला कलेक्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना लखपति दीदी योजना के तहत राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 2 करोड़ 79 लख रुपए का ऋण वितरित किया । इस दौरान पाटन ब्लॉक की लाभार्थी लखपति दीदी अनोखी कुमावत ने महिलाओं को अपनी कहानी बताई और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को अपना व्यवसाय करने के लिए ऋण प्रदान किया जाता है ।

कार्यक्रम में अनोखी देवी ने अपनी कहानी अपनी जुबानी के रूप में अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने सहायता समूह से लोन प्राप्त करके मिट्टी के कलात्मक बर्तन बनाने का कार्य शुरू किया था जिससे उनको वर्तमान में 25 हजार रुपए की मासिक आय प्राप्त हो रही है । राजीविका के ब्लॉक परियोजना प्रबंधक प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया था तथा इस संकल्प को पूरा करने के लिए राजस्थान में भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 23 दिसंबर को जैसलमेर से लखपति दीदी योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को वित्तीय सहायता, कौशल प्रशिक्षण आदि देखकर उन्हें प्रतिवर्ष न्यूनतम एक लाख रुपये की आय अर्जित करने योग्य बनाया जाता है, जिससे वह लखपति दीदी बन सके ।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने कैंप में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स का निरीक्षण कर योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली एवं प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए । उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीणों को सम्मानित किया । इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी शर्मा, तहसीलदार मुनेश सर्वा, पाटन प्रधान सुवालाल, सरपंच मनोज चौधरी, दौलत राम गोयल सहित उपखंड स्तरीय अधिकारी एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

श्री अन्नपूर्णा रसोई का किया निरीक्षण ::
जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने पाटन में राजीविका क्लस्टर फेडरेशन द्वारा संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया । रसोई में श्री अन (बाजरे का चूरमा) परोसने पर जिला कलेक्टर ने खुशी व्यक्त की । इस दौरान उन्होंने श्री अन्नपूर्णा रसोई में रंग रोगन करवाने के निर्देश दिए ।

Related Articles

Back to top button