खेलभावना को अपने जीवन में उतारें और सफल खिलाडी बनकर देश का दुनिया मैं नाम करें- टिबड़ेवाला
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियन बनी जेजेटी यूनिवर्सिटी
झुंझुनू, श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला यूनिवर्सिटी एवं अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023-24 के महिला एवं पुरुष वर्ग में मेजबान श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनू के खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाते हुए ओवरऑल चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। विजेताओं को यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला एवं पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई ने ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई ने कहा कि हमारे युवाओं में हुनर की कमी नहीं है। ऐसे में हम सभी को मिलकर उनके हुनर को तराशना है, ताकि वह ईमानदारी के साथ देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तत्पर हो जाएं। उन्होंने कहा कि खिलाडियों को बेहतर माहौल देने के कारण ही आज देश खेलों में तरक्की कर रहा है। इसलिए इस दायित्व को निभाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई और युनिवर्सिटी चेयरपर्सन डाॅ विनोद टिबडेवाला ने ओवरआल चैंपियन मेजबान श्री जेजेटी युनिवर्सिटी को ट्राफी सौंपी व महिला व पुरूष श्रेणी में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया। अपने संबोधन में मुख्यल्ट,अतिथि देवेंद्र सिंह बिश्नोई ने कहा कि भारत खेलों में तरक्की कर रहा है। आज हमारा युवा देश का हर क्षेत्र में नेतृत्व करने के लिए तैयार है। ऐसे में शिक्षण संस्थानों से लेकर समाज को युवाओं के हुनर को तराशने की जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने बेटियों को सशक्त बनाने से लेकर सडक सुरक्षा को लेकर भी युवाओं को जागरूक किया। और कहा कि इंसान देश की धरोहर है इसे सुरक्षित रखिए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भगवान श्रीराम की भक्ति करने के साथ-साथ हमें भगवान श्रीराम की मर्यादा का भी अनुसरण करना होगा। हमें अपने अंदर राम को लाकर उनके अनुकूल व्यवहार करना होगा, तभी देश के अच्छे नागरिक बन सकेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युनिवर्सिटी के चेयरपर्सन शिक्षाविद डाॅ विनोद टिबडेवाला ने विजेता खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सफल जीवन जीने के लिए युवाओं को अनुशासन और नियमों में खुद को ढालना होगा। इसके बाद उनकी मेहनत और संघर्ष उन्हें कामयाबी के रास्ते पर लेकर जाएगा। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि वो खेलभावना को अपने जीवन में उतारें और सफल खिलाडी बनकर देश का पूरी दुनिया में नाम रोशन करें। इस अवसर पर युनिवर्सिटी के प्रेजिडेंट डाॅ देवेंद्र सिंह ढुल ने कहा कि हमारा देश युवा देश है और युवाओं में जिम्मेदारी की भावना को जागृत करने में खेल अहम भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप में देश के हर कोने के खिलाडियों ने अपनी भागीदारी करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
जानकारी देते प्रेजिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि 9 जनवरी से 13 जनवरी तक यूनिवर्सिटी कैंपस में आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। पुरूष श्रेणी के विभिन्न भार वर्गों में श्री जेजेटीयू यूनिवर्सिटी झुंझुनू 7 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक व एक कांस्य पदक के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि एमडीयू रोहतक ने 2 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक, एक कांस्य पदक के साथ दूसरा व लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा ने एक स्वर्ण पदक व एक कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि महिला श्रेणी में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी ने 6 स्वर्ण पदक, 1 कांस्य पदक के साथ पहला स्थान, एमडीयू रोहतक ने 2 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक व 2 कांस्य पदक के साथ दूसरा व गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर ने 3 रजत पदक, 2 कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि महिला व पुरूष श्रेणी में अव्वल श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप की ओवर आल चैम्पियन बनी।इस अवसर पर प्रख्यात गायक अमित ढुल ने धार्मिक एवं देशभक्ति के लबरेज गानों से पूरे सभागार में जोश भरा। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डाॅ अजीत कुमार, निदेशक संपदा इंजीनियर बालकृष्ण टिबडेवाला, एडवाइजरी बोर्ड मैंबर डाॅ मधु गुप्ता, खेल निदेशक डाॅ अरूण कुमार, निदेशक अनुसंधार डाॅ एसके यादव, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राचार्य डाॅ मनोज गोयल, डा.अमन गुप्ता कपिल जानू ,पीआर ओ डा.रामनिवास सोनी , डिजिटल मीडिया प्रभारी लवकेश शर्मा प्रतियोगिता के तकनीकी निदेशक सतीश ढुल समेत वरिष्ठ फैकल्टी उपस्थित रहे।