झुंझुनू, विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शनिवार को ग्राम पंचायत माखर में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को 2047 तक भारत को पूर्ण रूप से विकसित करने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही 17 योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही। शिविर में गोद भराई, मृदा कार्ड, किसानों को आयुष्मान कार्ड, 35 महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन_ चूल्हा, सिलेंडर आदि वितरित किये गये। इस दौरान जिला प्रमुख ने उज्जवला योजना की महिला लाभार्थियों से भी संवाद किया जिस पर लाभार्थियों ने उज्ज्वला योजना संबंधी संपूर्ण जानकारी दी और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया जिस पर कुल्हरी ने खुशी व्यक्त कर महिला लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही। इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जन प्रतिनिधियों, कार्मिकों एवं क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। शिविर के दौरान ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया छिड़काव हेतु प्रस्तुत डेमो का भी अवलोकन किया गया। शिविर में बनवारीलाल सैनी, पंचायत समिति सदस्य पूनम सैनी, सरपंच, ग्रामीण, तहसीलदार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, विकास अधिकारी एवं सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।