ताजा खबरसीकर

तीन दिवसीय पर्यावरण संरक्षण यात्रा कर लोगों को कर रहे जागरूक बजरंग सिंह

राजस्थान में 21 लाख पौधे लगवाने का लक्ष्य

श्रीमाधोपुर, [महेंद्र खडोलिया ] श्री श्याम पर्यावरण संरक्षण एवं सेवा संस्थान द्वारा कोरोना काल में प्रकृति का सौंदर्य बना रहे व आगामी पीढ़ी को इसका लाभ मिल सके इसी मंशा से रानीपुरा के बजरंग सिंह ने पर्यावरण संरक्षण की मुहिम छोड़ी है। बजरंग सिंह संपूर्ण राजस्थान में 21 लाख पौधे लगवाने का लक्ष्य किया है । इनका कहना है कि वर्तमान में राजस्थान में 11,000 से भी अधिक ग्राम पंचायत में अगर प्रत्येक ग्राम पंचायत में 500 पौधे भी लगाए जाते हैं तो 55 लाख से भी अधिक पौधे लगाए जा सकते हैं इस कार्यक्रम के लिए अपने गृह जिला सीकर की लगभग सभी ग्राम पंचायतें व नगरपालिका क्षेत्र में तीन दिवसीय पर्यावरण संरक्षण यात्रा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सेवा संस्थान के धर्मेंद्र निठारवाल ने बताया कि यात्रा के दौरान सभी सरपंच नगर पालिका अध्यक्ष आदि से मुलाकात कर इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की अपील की है, ताकि 26 जुलाई 2020 को अधिक से अधिक पौधे लगाई जा सके आज यात्रा के दूसरे दिन बजरंग सिंह व उनकी टीम मे बाबुलाल कुड़ी, बबलू चौधरी व नितिन निठारवाल ने ग्राम पंचायत कांसलल्डा , जाजोद ,रलावता ,ढालियावास व अन्य कई पंचायतों के सरपंच व आम जनता से मिलकर इस नेक कार्य में अधिक से अधिक भागीदारी निभाने का संकल्प दिलाया है।

Related Articles

Back to top button