झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं एकेडमी में वसंतोत्सव एक से पांच फरवरी तक

कक्षावार अलग-अलग आकर्षिक प्रतियोगिताए रखी गई

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित झुंझुनूं एकेडमी विज्ड़म सिटी में वसंतोत्सव एक से पांच फरवरी के बीच मनाया जा रहा है। चारों हाऊस नेपच्यून, मर्कर, जूपिटर और वीनस के बीच कक्षावार अलग-अलग आकर्षिक प्रतियोगिताए रखी गई हैं जिसमें छात्र-छात्राए बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। प्रिंसिपल डॉ. रविशंकर शर्मा ने प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए बताया कि नर्सरी से दूसरी कक्षा के छात्र पॉइम रेसिटेशन, तीसरी से पांचवी तक के छात्र फूलों से बनी ज्वेलरी पहनना, बनाना तथा कक्षा छ: से आठ तक के विद्यार्थी कार्ड बनाना, पॉइम राइटिंग आर्टिकल, राइटिंग प्रतियोगिता में ऑनलाइन हिस्सा ले रहे हैं। उपरोक्त सभी प्रतियोगिताए नर्सरी से आठवीं तक वसंत पंचमी, माँ सरस्वती के सम्बन्धित तथा वर्चूअल हो रही हैं। इसी क्रम में कक्षा नौवीं एवं दसवीं के छात्र कल रंगोली बनाओ तथा पूजा – स्थल डेकोरेशन प्रतियोगिता तथा कक्षा 11वीं एवं 12 वीं के छात्र 5 फरवरी को निबंध एवं कहानी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। स्कूल वाइस प्रिंसिपल सरोज सिंह ने आगे बताया कि 5 फरवरी को वसंत पंचमी के शुभ अवसर मेगा वसंतोत्सव मनाया जाएगा जिसमें विजेता हाऊस ईंचार्ज और टीम प्रभारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। पांच दिन तक चलने वाले इस उत्सव हेतु जीवेम ग्रुप चेयरमैन डॉ. दिलिप मोदी, इन्फ्रास्ट्रक्चर डायरेक्टर आशुतोष मोदी, डायरेक्टर आकाश मोदी, छात्रावास अधीक्षक कुरड़ाराम धींवा, एम.डी. नीरजा मोदी ने विद्यालय परिसर को शुभकामनाएं एवं सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button