झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया

झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘राष्ट्रीय युवा दिवस’’ मनाया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानन्द के विचारों पर विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने की तथा मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संध के विभाग प्रचारक जब्बर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि जिला प्रचारक रोहित शर्मा रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी विवेकानन्द के चित्रपर पुष्पार्पित किया गया। संस्था सचिव पीयूष ढूकिया ने मुख्य अतिथियों का फूलों के गुलदस्ते व महाविद्यालय के प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जब्बर सिंह ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन व विचारों के विषय में बताया, उन्होंने युवाओं को देश सेवा व देशभक्ति के क्षेत्र में आगे आकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया, हमें हमारे पुरातन संस्कारों व परम्पराओं को पुनर्जीवित करना होगा जिसकी शुरुआत हमें स्वयं से, स्वयं के परिवार व अपने आस-पास के लोगों से करनी होगी। इस अवसर पर संस्था निदेशक इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि युवाओं को स्वामी विवेकानन्द की जीवनी पढ़ने और उनकी जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके ध्येय वाक्य ‘‘उठो! जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो’’ का अनुसरण कर निरंतर परिश्रम करने और आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button